
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 26 पर्यटकों की मौत

जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 26 पर्यटकों की मौत…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुई। आतंकियों ने यूपी के सुभम द्विवेदी से नाम पूछा फिर उसके सिर में गोली मारी दी।इसके बाद अन्य लोगों पर फायरिंग की और मौके से भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं।जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। तब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। पहलगाम अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
हमले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे। शाह आज पहलगाम जा सकते हैं। वहीं, सऊदी अरब के दो दिन दौरे पर गए पीएम मोदी अपना दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए।अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है। भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है।
पहलगाम हमले में मरने वालों और घायलों के नाम
मनुज नाथ (कर्नाटक)
दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)
शिवम मोगा (कर्नाटक)
मनीष रंजन (हैदराबाद)
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (हरियाणा)
संजय लेले
हिमांशी नरवाल (हरियाणा)
हिम्मत कलाथय
शुभम द्विवेदी (यूपी)
प्रशांत कुमार
दिलीप डेसले (महाराष्ट्र)
रामचन्द्रन
अतुल मोहने (महाराष्ट्र)
शलिंदर कल्पिया
सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग)
मरने वाले विदेशी टूरिस्ट
बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई)
सुदीप नेवपाने (नेपाल)
घायल
विनो भट्ट (गुजरात)
साहसी कुमारी (उड़ीसा)
एस बालचंद्र (महाराष्ट्र)
डॉ. परमेश्वर
अभिजवन राव (कर्नाटक)
माणिक पाटिल
संतरू (तमिलनाडु)
रिनो पांडे