जतिन और किरण जब आपस में मिले तो लगी ठहाकों की गूंज आखिर माजरा क्या था!!

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) इन दिनों चुनाव प्रचार की धूम मची है प्रत्याशी गांव गांव डगर डगर मोहल्ले मोहल्ले माहौल को अपने पक्ष मे करने की जुगाड़ में सभी जगह अपनी उपस्थिति दे रहे हैं ,कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल सदर वार्ड , सुभाष वार्ड में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ब्राह्मण पारा पंच चौक में भैरव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे ,इसी दरम्यान किरण देव भी मंदिर के अंदर भगवान से आशीर्वाद मांग मत्था टेक बाहर निकल ही रहे थे,तभी दोनों की अनायास ही भेंट हो गई,दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया, आपस में गले मिले और एक-दूसरे से कुछ कहा इसे देख मंदिर पर उपस्थित लोग ठहाका लगाकर दोनों के शिष्टाचार भेंट का उत्साह वर्धन किया,दोनों ही प्रत्याशीयों को उपस्थित उत्कल समाज के सदस्यों ने समर्थन की बात कही और प्रसाद ग्रहण करने के लिए कहा .

किरण देव ने उत्कल समाज के सदस्यों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आपके हमारे संबंध 600 वर्षो से अधिक वर्षो से है. आप सभी बंधुओ से मैं आपके आशीर्वाद का आकांक्षी हूं..जतिन एवं किरण दोनों ही लगातार धुआंधार .प्रचार कर रहे हैं जीत का सेहरा आखिर किसके सर बनता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा? भैरव बाबा की कृपा दृष्टि किस पर बनी! ! मगर इस बीच उपस्थित लोगों में चर्चा का विषय जरूर बना रहा कि हो ना हो दोनों ही प्रत्याशी सरल मिलनसार और सुलझे हुए ,जगदलपुर को एक बेहतरीन विधायक मिलेगा ;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *