Chhattisgarh

जगदलपुर जनपद पंचायत चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को हराने वाले भाजपा के बड़े नेताओं पर कब होगी कार्यवाही–शादाब अहमद

कोरबा के भाजपाई भीतर घातियों पर सितम, बस्तर के भीतर घातियों पर रहम ये कैसा किरण देव का करम

 

जगदलपुर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सोशल संचार संयोजक शादाब अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव की कार्यशैली पर चुटकी लेते हुए पूछा है कि प्रदेश में किरण देव अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भेद-भाव क्यों कर रहे हैं,एक तरफ कोरबा निगम चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर कार्य करने वालों पर निष्कासन से लेकर कारण बताओ नोटिस तक थमाया जा रहा है वहीं बस्तर में जगदलपुर जनपद पंचायत चुनाव से लेकर जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को नुक्सान पहुंचाने वाले भाजपा में रहकर भाजपा पर भीतर घात करने वाले,बागी बनकर चुनाव लड़ने और लड़वाने वाले नेताओं पर क्यों रहम खा रहे हैं किरण देव।

शादाब अहमद ने छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी से पूछा है कि क्या भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बस्तर से होने के चलते भाजपा के बागी नेताओं को बचाया जा रहा है वहीं केन्द्रीय मंत्री जैसे बड़े पद पर बैठे भाजपा के नेता को कारण बताओं नोटिस तक जारी किया जा रहा है।
भाजपा सिर्फ अनुशासन का ढोंग रचती है जबकि भाजपा के अंदर भाजपा के साथ बस्तर के भाजपा नेता खुलकर दगाबाजी कर रहे हैं जिसमें स्वयं बस्तर सांसद और उनके करीबी शामिल हैं और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उन पर किसी भी तरह की कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं ऐसे में किरण देव जी को हमारी नसीहत मानते हुए पूरे प्रदेश में अनुशासनात्मक कार्यवाही का ढ़ोंग बंद कर देना चाहिये या फिर यह बात खुलकर स्वीकार करना चाहिए कि बस्तर भाजपा पर लगाम लगाने वे सक्षम नहीं है ।

Related Articles