छात्रों के जिम का सामान पहुंचना था छात्रावास.. महोदय की कृपा से पहुंच गया विधायक निवास .भाजपा ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

जगदलपुर.inn24 भारतीय जनता पार्टी बास्तानार मण्डल ने आज कांग्रेस के चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम द्वारा विधायक निधि से आदिवासी छात्रावास के लिये पांच लाख रूपये से खरीदी गयी जिम सामग्री का उपयोग स्वयं के निवास में लगाकर किये जाने के मामले को लेकर कोडे़नार बाज़ार में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और इसे आदिवासी छात्रों का अधिकार छिनने वाला शर्मनाक कृत्य बताया। भाजपा द्वारा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुये राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री साहू को सौंपा गया।

भाजपा ने ज्ञापन में कहा है कि बास्तानार ब्लॉक के प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के लिये जिम सामग्री क्रय करने क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने विधायक निधि से पांच लाख रुपये प्रदान किये थे। जिम सामग्री आने के बाद विधायक श्री बेंजाम द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाकर उसका उपयोग अपने निवास में लगाकर किया जा रहा है। यह आदिवासी छात्रों का शोषण व शर्मसार करने वाली घटना है। जिसमें स्पष्ट भ्रष्टाचार भी दिखायी पड़ रहा है। भाजपा ने ज्ञापन में इस मामले में उच स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने मांग राज्यपाल से की है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री संतोष ठाकुर व आभार प्रदर्शन संतोष बघेल ने किया।

भाजपा के धरना विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप,उपाध्यक्ष योगेंद्र पाण्डे, संतोष बघेल,जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, जिला मंत्री नरसिंह राव, बाबुल नाग,बलदेव मंडावी,मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर, नरसिंह ठाकुर,चंद्रभान कश्यप,डॉ०बसंत कश्यप,देवीप्रसाद बेंजाम, जिला पंचायत सदस्य मालती मंडावी,सूदन ठाकुर, शिवनंदन पेगड़,सावेंद्र सेठिया,भदरू राम, विमल पांडे, संनकुराम पदामी,मनकू राम पोयाम,बुधराम पोयाम,सोहन पोयाम,सुखनाथ मंडावी, पायको राम,बलीराम,मेघराज ठाकुर,सोनाराम मुचकी, ईश्वर बघेल,बलीराम,अनिमेष सिंह, सचिन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
________________

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *