छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने निकाली महारैली…सरकार को दी चेतावनी

जगदलपुर INN24 (रविंद्र दास )अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी पूर्ण कालिक सेवा एवं वेतन वृद्धि की मांग के समर्थन में निकाली जंगी रैली ,बस्तर संभाग के सातों जिला से लगभग 5000 से अधिक की संख्या में आए इन अंशकालिक सफाई कर्मचारियों की मांग है कि सरकार अपने वादा के अनुसार उनके पूर्णकालिक और वेतन वृद्धि की मांग को तुरंत पूरा करें, अन्यथा भाजपा को सत्ता से जिस प्रकार बेदखल किया, उसी प्रकार कांग्रेस के विरुद्ध वोट कर उसे भी सत्ता से बेदखल करने की चेतावनी दी है,, वे भी अपनी बोरिया बिस्तर संभाल ले..
बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं बस्तर की समस्याओं  बस्तर के लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएं ,इसलिए उनके निवास का घेराव किया जा रहा है, निवास का घेराव करने पूरे बस्तर संभाग से लोग आएं हैं, जो उन्होंने वादे किए है उसे पूरा करें..
इन सफाई कर्मचारियों का कहना है कि टी एस सिंह देव जो कि स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री हैं उन्होंने खुद 10 दिन में सरकार बनने पर नियमितीकरण एवं वेतन वृद्धि किए जाने का समर्थन कर उन्हें लिखित में आश्वासन दिया था..
धनीराम टांडिया अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा मात्र ₹2700 रुपए वेतन मिलता है , आज के महंगाई में घर चलाना कितना मुश्किल होता है यह जनप्रतिनिधियों को क्या मालूम? कर्मचारी नेता ने कहा..जब हमने अपने हक के लिए झीरम से रायपुर तक की 12 दिन पदयात्रा की .. रायपुर में हमारे ऊपर धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई , हमें घुसने तक नहीं दिया गया जबकि उसी दिन मंत्री जी के यहाँ सगाई का कार्यक्रम चल रहा था और जनप्रतिनिधि वहां ऐश कर रहे थे नाच गा रहे थे गरीब की कोई कीमत नहीं…?

रैली में नारेबाजी लगाकर प्रायः बस्तर के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल करते साधते हुए उनके पक्ष में निर्णय लिए जाने की अपील की है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *