
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायतों का सम्मेलन हुआ संपन्न
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायतों का सम्मेलन हुआ संपन्न
छत्तीसगढ़ सिंधी समाज की पंचायतों का सम्मेलन शहर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
बैठक संत साई लाल दास जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई I संत साईं लाल दास जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एकता में ही शक्ति है व अपनी शक्ति को क्षीण होने नहीं देना है चाहे मनमुटाव हो, पर समाज सबसे सर्वोपरि है,जो अपना हित न सोचकर समाज का हित पहले सोचे वही समाज का मुखी है ,आज छत्तीसगढ़ के छोटे-छोटे शहरों से भी पंचायत के मुखिया सम्मेलन में सम्मिलित हुए हैं जो बड़ी गर्व की बात है खुशी की बात है इनमें से कई ऐसे मुखी हैं जिन्हें आज तक कभी ऐसे सम्मेलन में बुलाया नहीं गया, जो कभी सम्मिलित नहीं हुए उनको यह मंच प्रदान किया गया अपनी बात कहने का अपने विचार रखने का, यह बहुत ही सुंदर बात है और लोकतंत्र में ऐसा ही होना चाहिए कोई छोटा बड़ा नहीं है ,सब बराबर है I सब समाज की सेवा के लिए ही यहां पर इकट्ठा हुए हैं तो इसलिए कोई अपने आप को छोटा बड़ा न समझे सबका वोट एक बराबर है, सबकी शक्ति एक बराबर है सब का उद्देश्य एक है समाज का हित सर्वोपरि है I बैठक का पहला सत्र सुबह 11:00 बजे आरंभ हुआ व 2:00 बजे संपन्न हुआ भोजन के बाद 3:00 बजे सत्र पुनः आरंभ हुआ व 5:00 बजे समापन हुआ I सम्मेलन में करीबन 45 पंचायतों के अध्यक्षों ने इस सम्मेलन में भागीदारी कि व अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी की सहमति से जो इस बैठक का निष्कर्ष निकला जिस विषय के लिए बैठक आयोजित की गई थी वह उद्देश्य पूरा हो इसके लिए कुछ बातों पर विशेष ध्यान दिया गया व एक मसौदा तैयार किया गया जिसकी एक काफी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी को भेजी गई है।