छत्तीसगढ़: सात बहनिया मंदिर तोड़फोड़, बदमाशों ने देवी की मूर्ति खंडितकर फेंका तालाब में, भड़के ग्रामीण

बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा की घटना की आग अभी शांत हुई नहीं कि यहां एक और मामला सामने आ गया, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मामले में ग्रामीणों ने कोतवाली थाना पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कार्य में जुटी हुई है।

दरसअल मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के छीतापार गांव का है, जहां ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सात बहनिया मंदिर बनवाया था। लेकिन बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए देवी की मूर्तियों को तोड़ दिया और तालाब में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मंदिर के आस-पास भी देवी की मूर्ति की स्थापना की थी, जिसे बदमाशों ने तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में जिले के बिरनपुर में भी दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस घटना में गांव के ही कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया था। कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने यहां नियमों में ढील दी है और फिर मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *