
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले, आज मिले इतने नए मरीज…
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्ती से कदम नहीं उठाए तो मामला बिगड़ सकता है। पिछले 24 घंटे में 619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। साथ ही 326 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है।
छत्तीसगढ़ में आज 6606 सैंपलों की जांच हुई। छत्तीसगढ़ में औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.37 प्रतिशत हो गया है। Chhattisgarh Me Aaj Corona Ke Kitne Case Mile छत्तीसगढ़ के 27 जिले कोरोना के चपेट में है।
https://twitter.com/HealthCgGov/status/1648714592170938369?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648714592170938369%7Ctwgr%5Eceee066318ec47cd74ba112a2915c886df51783c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fchhattisgarh%2Fraipur%2Fcorona-cases-increased-again-in-chhattisgarh-so-many-new-patients-were-found-today-1506998.html