Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ भाजपा शीर्ष प्रमुख व शहर के प्रथम नागरिक ने उठाया फावड़ा, और करने लगे शहर को स्वच्छ

शहर को स्वच्छ व सुंदर रखना हमारा दायित्व है किरण देव

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज स्वच्छता महाअभियान के तहत शहर के महाराणा प्रताप चौक में वृहद रूप से स्वच्छता महाअभियान चलाया गया । आज के सफाई महाअभियान मे शहर के महाराणा प्रताप चौक के राष्ट्रीय राजमार्ग में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव व महापौर  संजय पांडे शामिल होकर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। महाराणा प्रताप चौक में राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के दोनों तरफ के झाड़ियों व डिवाइडर में झाड़ियों व मिट्टी को साफ सफाई किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने स्वयं फावड़ा लेकर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देकर जनता से जगदलपुर शहर को स्वच्छ, सुंदर व व्यवस्थित रखने में सहयोग करने की अपील की । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। हम सभी शहरवासी मिलकर हमारे आसपास,वार्ड, एवं शहर को स्वच्छ सुंदर रखने में अपना कर्तव्य निभायेंगे। श्री देव ने अपील करते हुये कहा कि हम संकल्प लें कि कचरा को नाली व सड़क पर नहीं फेंकेंगे।हम अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा स्वच्छ व सुंदर रखेंगे। साथ ही कचरे को डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में कचरा पृथक पृथक कर डालेंगे। हमारे प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ रखने में निगम का सहयोग करना है। वहीं महापौर  संजय पांडे ने कहा शहर को स्वच्छ व सुंदर व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार अभियान चलाकर कार्य कर रहा है । शहर को स्वच्छ रखने में हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। शहर को स्वच्छ सुंदर रखना हमारा कर्तव्य है।
महापौर संजय पांडे ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें। सड़क व नाली में कचरा ना डालें। आपके सहयोग से हम हमारे जगदलपुर को स्वच्छ व सुंदर बनायेंगे। आज के स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ,एम आई सी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा,संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा कलावती कसेर, पूर्व महापौर श्रीमती सफीरा साहू,पार्षद यशवंत ध्रुव,उमा मिश्रा,पायल बोथरा,बसंती समरथ,पूनम सिन्हा, उर्मिला यादव, श्याम सुंदर बधेल, रोशन सिसोदिया, गायत्री, दिलीप दास, सीईओ प्रतीक जैन,पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, आयुक्त  प्रवीण कुमार वर्मा ,एस डी एम भरत कौशिक, डीएफओ उत्तम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, यशवर्धन राव,रोशन झा , राजपाल कसेर, नवीन बोथरा, धनश्याम,एवं जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग,वन विभाग, स्काउट गाइड एवं जनमानस भी अभियान में शामिल हुयें।