AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

छत्तीसगढ़ ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने ब्रेड व बेकरी उत्पादों की कीमतों में की वृद्धि, 4 नवम्बर से लागू

कच्चे माल की कीमतों मे निरंतर वृद्धि से छत्तीसगढ़ मे ब्रेड व बेकरी उत्पादों की कीमतों पर मार पड़ने वाली है, ब्रेड व बेकरी के उत्पादों मे अब कच्चे माल की कीमतें बढ़ने से पुरानी कीमतों मे उत्पादों का विक्रय लगभग असंभव हो चुका है, छत्तीसगढ़ ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने 4 नवम्बर से 400 ग्राम से नीचे वजन के उत्पाद मे 5/- प्रति पैकेट व इससे ऊपर के उत्पाद मे 10/- प्रति पैकेट की वृद्धि का निर्णय लिया है। फ्लोर की कीमतों मे निरंतर वृद्धि ने व खाद्य तेल पर सरकार की ड्यूटी बढ़ाने से इसका घर की रसोई व रेस्टोरेंट के मेनू मे इसकी महंगाई का असर तो पहले ही नज़र आ चुका है, और अब इसका असर ब्रेड व बेकरी उत्पादों मे भी नज़र आने वाला है, छत्तीसगढ़ के समस्त ब्रेड उत्पादक इस संगठन का हिस्सा है और सभी उत्पादकों ने कीमतें बढ़ाने मे सहमति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *