WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
previous arrow
next arrow

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज इकाई नैला जांजगीर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई नैला जांजगीर के द्वारा दिनांक 26 अप्रैल को अग्रसेन भवन नैला में सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक रक्तदान शिविर रखा गया था जो जिसमें सभी के सहयोग से 86 यूनिट रक्तदान किया गया ,इस दौरान सड़क सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई और सभी रक्तदाताओं को हेलमेट भी प्रदान किया गया ताकि वह मोटरसाइकिल चलाते हुए हमेशा इसे पहने और दुर्घटना होने पर जीवन सुरक्षित रहें कॉमर्स अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि रक्त दाताओं द्वारा दिए गए रक्त को आयुष्मान ब्लड बैंक शाखा में सुरक्षित रखा गया है उसके बदले सभी रक्त दाताओं को एक प्रमाण पत्र एवं 1 रक्त कार्ड बना कर दिया गया है जिसे किसी के भी द्वारा आयुष्मान ब्लड बैंक चांपा में जमा करने पर उन्हें बिना रक्तदान के भी शासन द्वारा निर्धारित शुल्क लगाकर रक्त दिया जाएगा
आवश्यकता पड़ने पर थैलीसेमिया से ग्रसित बच्चों को शिविर से प्राप्त रक्त को मुफ्त में दिया जायेगा।
चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने यह भी बताया कि यह रक्तदान आयुष्मान ब्लड बैंक शाखा के सहयोग से किया गया इसमें मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की महिलाएं बहने एवं श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर का सहयोग रहा उन्होंने यह भी कहा कि
यह निश्चित ही जरूरतमंदो के लिए अमृत्तुल्य होगा सभी रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का बहुत-बहुत धन्यवाद कहा और चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष श्री अजय गट्टानी श्री मुरली गुरूनानी श्री विकास अग्रवाल एवं श्री प्रमोद सिंघानिया ने
उन अनजान अनभिज्ञ लोगों की तरफ से कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स आप सभी रक्तदानियों को बारंबार प्रणाम करता है कोषाध्यक्ष श्री भरत टहलानी एवं कार्यकारिणी सदस्य निलेश झाझड़िया,नीरज शर्मा ने सेवा के कार्य में एक और कड़ी जोड़ने में सहयोग करने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और सचिव श्री विकेश अग्रवाल एवं सह सचिव श्री सुनील शर्मा ने कहा कि उम्मीद है आगे भी आप हमारे मानव सेवा के इस प्रकार के कार्य को कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे एवं कहा कि चेंबर के हमारे सभी सदस्य मारवाड़ी मंच जागृति शाखा की महिलाएं बहने एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं उनके सदस्य हमारे इस पुनीत कार्य में बराबर के सहयोगी रहे उन सब का भी हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं । साथ ही साथ चेम्बर की टीम ने श्री संजय अग्रवाल श्री अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष का भी अग्रसेन भवन उपलब्ध कराने पर एवं सहयोग करने पर धन्यवाद कहा इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक श्री नरेंद्र पालीवाल जी का भी सहयोग रहा एवं
चेम्बर की तरफ से श्री देवेश बसईवाल श्री आलोक अग्रवाल श्री आशीष अग्रवाल श्री सुनील झाझड़िया श्री अजय झाझड़िया श्री सुधीर झाझड़िया धीरज जैन हैप्पी पालीवाल ,श्री संजय भोपालपुरिया श्री मुरारी टहलानी श्री संजय पालीवाल श्री राजेन्द्र अग्रवाल श्री गजानंद अग्रवाल
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष श्री अजय गट्टानी श्री मुरली गुरूनानी श्री विकास अग्रवाल एवं श्री प्रमोद सिंघानिया कोषाध्यक्ष श्री भरत टहलानी सचिव श्री विकेश अग्रवाल एवं सह सचिव श्री सुनील शर्मा निलेश झाझड़िया,नीरज शर्मा आनंद बसईवाल, विकास अग्रवाल,गिरीश भोपालपुरिया,रमेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे आयुष्मान ब्लड बैंक चांपा से विपिन पांडे मनीष साहू ,देवेश पटेल ,डा निहार गुप्ता,भूपेंद्र साहू ,किशन श्रीवास , राजीव कांत ,संजय , कान्हू साहू
पंचानंद सिदार ,श्री अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं सदस्य भी रहे।
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर से प्रियंका मोदी ,बबीता धानुका ,मधु शर्मा ,कल्याणी अग्रवाल , अध्यक्ष शीतल पालीवाल और सचिव शिखा अग्रवाल मौजूद थे
एवं बड़ी संख्या में व्यापारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!