छत्तीसगढ़ी यू ट्यूब चैनल सीजी पंचायत न्यूज के रिपोर्टर राम कुमार मनहर हुए सम्मानित
राजधानी रिपोर्टर जिला सक्ति संवाददाता सहित सीजी पंचायत न्यूज प्रकाशवाणी केंद्र यू ट्यूब चैनल तथा डिजिटल पोर्टल
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में ‘किसान महोत्सव, देश के पहले किसान स्कूल में 9 किसान, 9 पत्रकार और पुरखा के सुरता अभियान में सहयोग देने वाले 9 लोगों का हुआ सम्मान
जांजगीर-चाम्पा/बेलादुला: बहेराडीह स्थित देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में ‘किसान महोत्सव’ का आयोजन किया गया. इस दौरान 9 किसान, 9 पत्रकार और पुरखा के सुरता अभियान ‘धरोहर’ में योगदान देने वाले 9 लोगों का सम्मान किया गया. जिसमें 9 पत्रकारों का हुआ सम्मान…
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में प्रदेश के 3 जांजगीर-चाम्पा जिले के 3 और सक्ती जिले के 3 पत्रकार शामिल हैं, इनमें मिथिलेश देवांगन, ब्यूरो चीफ नई दुनिया, जिला – राजनांदगांव ( छग ), सतीश गुप्ता, जिला संवाददाता आईबीसी 24, जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर ( छग ), आनंदराम पत्रकारश्री, सम्पादक मीडिया 24 मीडिया, महासमुंद ( छग ), अभिषेक शुक्ला, ब्यूरो चीफ हरिभूमि, जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रशांत सिंह, जिला संवाददाता न्यूज 24, जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), मनोज थवाईत, संपादक मानस वार्ता, जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रकाश अग्रवाल, संवाददाता बाराद्वार दैनिक भास्कर, जिला – सक्ती ( छग ), शेख मुबारक, जिला संवाददाता बंसल न्यूज, जिला – सक्ती ( छग ), रामकुमार मनहर, संवाददाता सीजी पंचायत न्यूज, राजधानी रिपोर्टर जिला संवाददाता जिला – सक्ती ( छग ) का सम्मान हुआ.
*इन किसानों का हुआ सम्मान…*
कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान बंशीलाल अनंत उमरेली कोरबा, रामप्रकाश केशरवानी लखुर्री, संध्या पटेल पलाड़ीखुर्द, सक्ती, कविता मरावी सुख़रीखुर्द कोरबा, गोविंद जायसवाल गोविंदा, बोधराम साहू केसला, दुर्गाचरण पटेल कटनई आदि का सम्मान किया गया. इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल द्वारा विलुप्त चीजों को संग्रहालय में सहेजने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पुरखा के सुरता अभियान ‘धरोहर’ में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सविता पटेल परसापाली, संतोष यादव देवरमाल सक्ती, राष्ट्रपति से सम्मानित महिला कृषक सुशीला गबेल जाजंग,सक्ती, ललिता यादव बहेरडीह, श्यामबाई साहू पलाड़ीकला, अनुराधा पांडेय, जमुना नामदेव सिवनी चाम्पा, गिरवर पटेल अमझर आदि को सम्मानित किया गया.
विशिष्ट योगदान के लिए इनका भी हुआ सम्मान…
किसान स्कूल को आगे बढ़ाने में विशिष्ट योगदान देने वाले चाम्पा के रोशनलाल अग्रवाल का भी सम्मान किया गया. साथ ही, बम्बू क्राफ्ट स्टॉल लगाने वाले कृष्ण कुमार कौशिक, पैरा शिल्प और जगदलपुर के मशरूम ट्रेनर युवा कृषक धनेश्वर मांझी और धमतरी से पहुंचे पत्रकार रोशन सिन्हा को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
…इन्होंने दिया संग्रहालय में सामग्री
सक्ती जिले के पलाड़ीकला गांव की पुष्पा साहू ने लालटेन, सविता पटेल परसापाली ने स्टोव, लैम्प, लालटेन, साधना यादव बहेराडीह ने ढेरा, तराजू, संतोष कुमार यादव देवरमाल सक्ती ने तेल घानी, तागी, प्रीति यादव देवरमाल ने चिमनी, कसारी अर्थात चालगोटी,निशु राठौर कोरबा ने फुलझड़ी, अनिल प्रजापति सीतामढ़ी कोरबा ने मिट्टी की कड़ाही, मालती प्रजापति सीतामढ़ी ने पुराने 25 पैसे, समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने दो रुपये का नोट, राजकुमार साहू ने एक रुपये का नोट और अन्य लोगों ने अपने नाम पर पुरानी विलुप्त चीजों को किसान स्कूल में दान किया.