Chhattisgarh

चकमा देकर भाग रहे अंतरराज्यीय गांजा तस्कर बस्तर पुलिस की गिरफ्त में….37 किलो से अधिक गांजा बरामद..

 

रविंद्र दास

 

जगदलपुर inn24.. बस्तर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जगदलपुर से रायपुर जा रहे बस में अपने साथ गांजा परिवहन कर रहा है की सूचना की जानकारी श्रीमान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवेदिता पॉल तथा को अवगत कराकर उनसे दिशा निर्देशन लेकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े मार्गदर्शन पर पुलिस थाना बस्तर के सामने एन.एच. 30 रोड पर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही महिन्द्रा बस को चेकिंग के दौरान एक संदेही व्यक्ति रोहित शुक्ला उर्फ राजा पिता विष्णुदत्त शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी लीलापुर खुर्द पो० लीलापुर कला जिला प्रयागराज उoप्रo अपने पास 04 बैग में कुल 37.300 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिहन करते पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दो अन्य साथी सहयोगी सतीश कुमार पटेल पिता सियाराम पटेल जाति कुर्मी उम्र 29 वर्ष निवासी लीलापुर खुर्द पो० लीलापुर कला जिला प्रयागराज उoप्रo तथा सुधीर सिंह उर्फ बाबा पिता श्रीराम किशोर जाति कुर्मी उम्र 29 वर्ष निवासी चुनरी वार्ड न० 11 थाना सोहागी जिला रीवा म०प्र० के साथ मिलकर गांजा तस्करी करना बताये जाने पर दो अन्य साथी का पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली कांकेर पुलिस के विशेष सहयोग से अन्य बस में भाग रहे उक्त दो आरोपियों सतीश कुमार पटेल व सुधीर सिंह को पकड़ने में सफलता मिली जिन्हें थाना बस्तर से टीम रवाना कर जिला कांकेर से हिरासत में लेकर थाना बस्तर लाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (ख) (2) 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाना बस्तर में अपराध क्रमांक 29 / 2023 धारा 20 (ख) (2). 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बस्तर के निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक प्रेम कुमार झा, प्रधान आरक्षक 771 सुनील मनहर, प्रधान आरक्षक 513 विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक 1260 नारायण नरेन्द्र कुमार, आरक्षक 447 दुलारू आडिल, आरक्षक 887 गंगाधर निषाद, आरक्षक 338 लिटी राम मौर्य एवं थाना कोतवाली कांकेर उप निरीक्षक कुलदीप राय व अन्य स्टाफ थाना कोतवाली कांकेर का विशेष योगदान रहा। थाना बस्तर पुलिस द्वारा अवैध नशा के तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही साथ बस्तर पुलिस सभी बस संचालकों से यह अपील करती है कि ऐसे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर बस्तर पुलिस को 9479194099 पर सूचना देकर सहयोग करने का कष्ट करें

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button