WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
previous arrow
next arrow

ग्रीष्मकालीन जूडो कराते व म्युथाई बाक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का किरण देव ने किया समापन ।

 

जगदलपुर : – जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर इंटर नेशनल गोसुकु रियो कराते दो एसोसिएशन ब्रांच जगदलपुर एवं बस्तर जिला म्युथाई संघ द्वारा 30 अप्रैल 2023 से 35 दिवसीय ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय विद्या ज्योति स्कूल प्रांगण में संध्या 5 बजे से 6,15 तक प्रशिक्षक अब्दुल मोईन के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था उक्त प्रशिक्षण शिविर में जिले के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मार्शल आर्ट की इस कला को बेहतरीन तरीके से सीखा और इनके खेल नियमो व आत्मरक्षा को बखूबी से जाना शिविर के सम्मापन समारोह पर मौजूद जूडो संघ अध्यक्ष किरण देव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कोरोना काल के बाद हमारे बच्चे सिर्फ मोबाईल और लेफ्टाफ़ तक ही सीमित रह गये है जिससे उनके शारिरिक और मानसिक विकास पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है यदि शारिरिक गतिविधि की बात करे तो यह कहना गलत नही होगा कि हमारे बच्चे शारिरिक निष्क्रियता की ओर बढ़ रहे है ऐसे में बस्तर जिला जूडो संघ का हमेशा यह प्रयास रहता कि जिले के बच्चों को इस विद्या से जोड़कर शारिरिक क्षमता के साथ मानसिक शक्ति प्रदान करना स्मृति क्षमता बढ़ाना इन खेलों के जरिये अपनी पहचान बना कर जिला व माता पिता का नाम रौशन करना साथ ही नशा से मुक्त रखा समाज मे सभ्य नागरिक बनाने व आत्मरक्षा की कला सीखा इनकी व्ययाम से रोग का नाश और शक्ति का विकास करना ही जुडो संघ मुख्य उद्देश्य है शिविर के मध्य से जिले के कोच शहर के विभिन जगहों पर शिविर का आयोजन किया था जिसका सम्मापन आज दिनाँक 4 जून 2023 को किया गया.

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!