
ग्राम पंचायत अचानकपुर में नशाबंदी के लिए युवा सरपंच की पहल, शराबबंदी के लिए एसपी को दिया ज्ञापन
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अचानकपुर में नवनिर्वाचित युवा सरपंच विजेन्द्र राठौर ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम उठाया है । ग्रामवासियों की मंशानुरूप सबसे पहले इन्होंने पहले ग्रामीणों की मंशानुरूप शराबबंदी के लिए पहल करते हुए गांव में मुनादी कराई और शराबबंदी का एलान करवाया।
इतने में भी बात नहीं बनते देख इस युवा सरपंच ने अब ग्रामीणों संग मिलकर जेठा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कर अचानकपुर पंचायत में पूर्ण शराबबंदी का गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपे इस आशय के ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख कर पुलिस अधीक्षक महोदया को अवगत कराया गया है कि इनके पंचायत अचानकपुर और आश्रित गांव डड़ई में बड़ी संख्या में लोग कच्ची महुआ से शराब बनाने व बेचने के काम में लगे हुए हैं। इससे गांव में शांति तो भंग हो ही रही है वहीं गांव में युवा भी तेजी से नशाखोरी के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। ऐसे में अपने अचानकपुर पंचायत में शराबबंदी को लेकर युवा सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणजन जेठा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस आशय का ज्ञापन सौंपते हुए कच्ची महुआ से शराब निर्माण तथा दुकानों में कच्ची महुआ बिक्री रोकने की गुहार लगाई है। इस संबंध में सरपंच विजेन्द्र राठौर ने बताया कि उनका सपना था कि अगर मैं सरपंच बना तो सबसे पहले गांव में शराबबंदी के लिए आवाज बुलंद करूंगा और जनसाधारण की इच्छानुसार गांव में शराबबंदी के लिए कोशिश करूंगा। मेरे इस सोच को गांव में माता बहनें सहित ग्रामीणजनों का भी समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करते हुए शराबबंदी के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगी।