गोंचा सांस्कृतिक मंच में राग द म्यूजिकल की भक्तिमय रंगारंग प्रस्तुति..

जगदलपुर inn24.बस्तर गोंचा महापर्व के अवसर पर 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज जगदलपुर के तत्वाधान में गोंचा पर्व के समापन पर राग द म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजन संध्या का आयोजन गोंचा पर्व स्थल जगन्नाथ मंदिर के सामने किया गया । जिसमें देर रात तक भक्तजन झूमते रहे। ग्रुप के द्वारा शानदार ऑर्केस्ट्रा के साथ हिंदी छत्तीसगढ़ी और ओड़िया गीतों की प्रस्तुति दी गई। राग द म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार प्रशांत दास मनीष श्रीवास्तव समीर जैन दिव्यांशी शुक्ला जगदीश कुंतल योगेश चंद्र मौर्य प्रियंका वैद्य चंद्रभान नागवंशी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही कार्यक्रम में राग द म्यूजिकल ग्रुप के संरक्षक श्री सुरेश जैन अध्यक्ष श्री बीजू विश्वास सचिव श्री प्रशांत दास उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति गर्ग उपस्थित थे पवन म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा बेहतरीन वाद्य यंत्र को बजा कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंम्बारी श्री नरेंद्र पानीग्राही राजीव नारंग पार्षद श्रीमती दीप्ति पांडे श्रीमती करमजीत कौर श्रीमती बिजली वैद्य श्रीमती अनीता श्रीवास्तव श्री ओंकार पांडे श्री एवं समाज के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भक्तजन कार्यक्रम में उपस्थित थे।