गेवरा रोड स्टेशन से शुरू होते ही हर दिन लेट आ रही मेमू लोकल, अब इस वजह से कल से ३ दिन रहेगी रद्द……

कोरबा – जिले के गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन से शुरू हुई २ मेमू लोकल शुरुवात के दिन से ही लेट हो रही है । बीते लगभग १४ महीने बाद शुरू हुई मेमू लोकल पहले दिन से ही देरी से चल रही है। बिलासपुर से दोपहर १२ बजे पंहुचने वाली मेमू लोकल कभी २ बजे तो कभी ५ बजे गेवरा स्टेशन पहुंच रही है,वही रायपुर से ६:३० शाम गेवरा स्टेशन पंहुचने वाली लोकल कभी १० बजे रात तो कभी १२ बजे पंहुच रही है। ऐसे में मेमू से आने जाने वाले यात्री बेहद परेशान है। वहीं दूसरी तरफ अब बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य के कारण कई यात्री ट्रेन प्रभावित रहेगी, जिसमें बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर- रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पेसेजर, बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर- गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर एवं गेवरा रोड से रवाना होने वाली मेमू लोकल 2 जुलाई से 5 जुलाई तक रद्द रहेगी। बताया जा रहा है की रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कारण नॉन इंटरलोकिंग का कार्य संपन्न होगा। यह कार्य 2 से 5 जुलाई कार्य के फलस्वरूप यात्री गाड़यों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है। कुसमुंडा क्षेत्र के व्यापारियों ने किया था स्वागत…