‘गुड बाय जान….’ 11वीं के छात्र ने सोशल मीडिया पर बनाया वीडियो, फिर घर में पंखे से लटककर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर से आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। युवक ने पहले सोशल मीडिया पर रील बनाई और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के मोबाइल को चेक किया तो एक रील मिली, जिसमें युवक गले पर रस्सी लगाए हुए कुर्सी के ऊपर खड़ा दिखता है। यह रील सुसाइड करने के पहले की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को इस मामले में प्रेम प्रसंग का शक है और इस एंगल से भी जांच शुरू की गई है।

दरअसल, घाटमपुर के मूसानगर रोड पुरानी एलआईसी बिल्डिंग निवासी पेट्रोल पंप मालिक के छोटे बेटे ने गले में फांसी का फंदा डालकर वीडियो रील बनाई और जान दे दी। करीब एक घंटे बाद जब मां कमरे में पहुंची तो बेटे को पंखे की रॉड से लटका देखा। जानकारी पर पड़ोसियों के साथ अन्य परिचितों की भीड़ लग गयी। पुलिस को युवक के मोबाइल फोन से यह वीडियो रील मिली है।

मोहल्ला शिवपुरी पूर्वी निवासी रामलखन सिंह उर्फ छोटे ठाकुर पंट्रोल पंप मालिक हैं, वह पीडब्लूडी में ठेकेदारी भी करते हैं। उनके दो बेटों में आर्यन उर्फ डब्बू (17) सबसे छोटा है। आर्यन एक इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था। बताया गया कि सोमवार दोपहर उसने मां मीनाक्षी के साथ खाना खाया और दूसरी मंजिल में बने कमरे में पढ़ाई करने की बात कहकर चला गया। करीब एक घंटे बाद मां ने नीचे से आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिली तो वह ऊपर पहुंच गयी, यहां उसने पंखे की रॉड से बेटे का शव लटका मिला। मां ने शोर मचाया तो घर में रहने वाले किरायेदार व पड़ोसी मौके पर आये। पिता को फोन करके बुलाया गया।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पास मिले युवक के मोबाइल पर एक वीडियो रील मिली जिसके टेक्स्ट में लिखा था कि “बाय फॉरएवर, ख्याल रखना, हमेशा खुश रहो बस यही दुआ है”, “गुड बाय जान, सफर पता नहीं ये कौन सा है अब मेरी जिन्दगी में” इसके अलावा यह भी लिखा कि रील में एक गम भरा गाना भी प्ले हो रहा था। इंस्पेक्टर अशोक दुबे का कहना हैं कि प्रारंभिक जांच में युवक की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग लग रहा है, फिलहाल परिजन सही कारण नहीं बता सके। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *