
गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदली, सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी…
रायपुर । गर्मी के चलते स्कूलों के समय बदलने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद राजधानी के अधिकांश स्कूल पुराने टाइम पर खुले। वहीं अभिभावकों ने कहा- भीषण गर्मी का दौर जारी है। छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने देने चाहिए। उनकी तबीयत बिगड़ सकती है।
इसी बीच स्कूलों की बदली गई टाइमिंग का आदेश जारी करते हुए सीएम ने ट्वीट करते हुए ये अपील की है कि प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।आप सब अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखें।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1648652654996865025?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648652654996865025%7Ctwgr%5Ee2f44aa59bb1be475eeb5c80ebde16eeb01416fd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fchhattisgarh%2Fraipur%2Ftiming-of-schools-changed-due-to-summer-cm-baghel-tweeted-information-1506955.html