गंभीर नक्सली हमलों में शामिल हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे ..

जगदलपुर inn24 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी पखनार थाना दरभा के क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोरोपाल निवासी गंगो कुहरामी पिता मंगडू कुहरामी उम्र 40 वर्ष विगत लगभग 10-12 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से जुडकर नक्सल कार्य कर रहा था एवं कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा है। गंगो कुहरामी के विरूद्ध कई नक्सल आपराधिक मामले थाना दरभा में पंजीबद्ध हैं। वर्ष 2018 में गंगो कुहरामी अपने अन्य नक्सल साथियों के साथ मिलकर कापानार निवासी भीमा कवासी और नडेनार निवासी जलनो पोडियामी को साप्ताहिक बाजार पखनार में घेरकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी जिससे आरोपी के विरूद्ध थाना दरभ था में अप0क0 54 / 2018 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 38, 39(2) यूएपीए एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसके अतिरिक्त आरोपी गंगो कुहरामी के विरूद्ध थाना दरभा में अलग-अलग नक्सल मामले अपक0 50 / 2016 धारा धारा 147, 148, 149, 302, 341, 342, 363, 366, 506 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 38.39(2) यूएपीए एक्ट, • अप०क० 11 / 2017 धारा 147, 148, 149, 363, 323, 34 भादवि 38, 39 (2) यूएपीए एक्ट, अपक0 62 / 2017 धारा 147, 148, 149, 302, 363, 364, 201, 294, 506 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 38.39(2) यूएपीए एक्ट एवं • अप०क० 29 / 2018 धारा 147, 148, 149, 302, 480 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 38,39 (2) यूएपीए एक्ट पंजीबद्ध है। उक्त सभी मामलों में चौकी पखनार / थाना दरमा की पुलिस नक्सल आरोपी गंगो कुहरामी की पता तलाश कर रही थी।उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा, अति० पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अति० पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स) योगेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स) भारसिंह मण्डावी के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनु० अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण व विशेष प्रयास से चौकी पखनार / दरभा पुलिस द्वारा गंगो कुहरामी द्वारा अपराध कबूल करने व उसके विरूद्ध पर्याप्त अपराध साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर नक्सल सचिंग गश्त पर रवाना होकर आरोपी गंगो कुहरामी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री जिलेटिन वायर कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेटर जप्त किया गया है