
खून से सनी मिली लाश: तालाब के पास कत्ल से इलाके में सनसनी, कातिलों की तलाश में पुलिस
बलौदाबाजार: लवन चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम भालुकोना में तालाब के पास में महिला की रक्त रंजित लाश मिली है. सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम गौरी बाई यादव उम्र 65 वर्ष के आसपास बताया जा रहा. घटना की सूचना पर लवन चौकी थाना प्रभारी सहित स्टाफ मौके पर पहुंचे. बुजुर्ग महिला के परिजन बाहर अन्य राज्य में काम करने गए हुए हैं. महिला अकेले रहती थी. घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है.
चौकी प्रभारी के मुताबिक ग्राम भालूकोना में तालाब किनारे मंदिर के पास गांव के ही महिला गौरी बाई की रक्तरंजित लाश मिलने की जानकारी मिली थी, जिसके सिर से काफी खून बह रहा था. महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने के निशान दिख रहे हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दिखाई दे रहा है.