कोराई को ग्राम पंचायत बनाने जोरआजमाईश तेज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम यूंका उपाध्यक्ष दीपेश यादव ने सौंपा पत्र
राजू सैनी
कोराई को ग्राम पंचायत बनाने जोरआजमाईश तेज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम यूंका उपाध्यक्ष दीपेश यादव ने सौंपा पत्र….
युवा कांग्रेस कटघोरा के उपाध्यक्ष दीपेश यादव के नेतृत्व मे ग्राम कोराई को ग्राम पंचायत बनाने के तारतम्य मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम जिलाधीश कोरबा को पत्र सौंपा गया विदित हो की ग्राम पंचायत देवरी जनपद पंचायत कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के आश्रित ग्राम कोराई को पृथक कर नवीन ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग लंबे समय से हो रही है ग्राम कोराई का 2011 के जनगणना अनुसार ग्राम की जनसंख्या 808 है तथा ग्राम कोराई पूर्ण रूप से राजस्व ग्राम हैं वर्तमान में ग्राम की जनसंख्या लगभग 1300 से 1400 के लगभग है इस अवसर पर ग्राम के सहेत्तर सिंह बिंझवार, गोपाल कुमार, सोनू यादव युवा कांग्रेस से बबलू मारवा समेत अनेक युवा साथी उपस्थित थे।