
कोरबा: 2 ट्रेलर में हुई जबरदस्त भिंडत, वाहन के उड़े परखच्चे, मुख्य मार्ग पर लगी जाम
कोरबा.जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग तेज रफ्तार के कारण कई बड़े हादसे का शिकार हो रहे हैं। वही कहीं ना कहीं वाहन चालकों की लापरवाही भी सामने आ रही है। ऐसे एक और बड़ी घटना सामने आई है। जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत चोटिया के पास दो ट्रेलर के बीच जबरजस्त भिड़ंत हुई है, इस भीषण हादसे में दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। वही आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत चोटिया के पास 2 ट्रेलर में जबरदस्त भिंडत हो गई, जिसके बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। इस हादसे में दोनो वाहन चालको को गंभीर चोटें आई हैं। वही इस रास्ते पर वाहन की लंबी कतार लग गई। घटना के बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर घंटो से जमे वाहन की लंबी कतारों को खाली कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।