
कोरबा – स्वच्छता दीदीयो ने किया नगरपालिका दीपका का घेराव,लगाए गंभीर आरोप….
दीपका से राजेश साहू की खबर
कोरबा – नगर पालिका दीपका की स्वच्छता दीदीओ ने आज शुक्रवार को नगर पालिका दीपका ऑफिस का घेराव कर दिया। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्षा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि – देखे वीडियो…..
उनका कहना है कि हमारे साथ बदतमीजी की जाती है गलत लहजे से बात किया जाता है और जब चाहे तब हमारी निष्ठावेब को बंद कर दी जाती है पुष्पा बेलमा ने बताया कि यहां पर 34 आदमी काम करती है लेकिन 4 आदमी का आज तक पता नहीं की वे कहा काम करते है ,लेकिन पेमेंट पूरे आदमियों का बनता है। पुष्पा वलमा ने बताया की उसकी निष्ठा एप को बिना बताए बंद कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया नगर पालिका अध्यक्ष बोलती हैं कि तुमको मैं जहा बोलूंगी वहां जाना है नहीं तो काम से निकलवा दूंगी। उनका कहना है कि हम 2:00 बजे तक ड्यूटी करते हैं ।2:00 बजे के बाद हम कहीं भी आ जा सकते हैं,कहीं भी हम काम कर सकते हैं इसके लिए हम स्वतंत्र हैं।