कोरबा : मॉर्निंग वॉक पर निकले एसईसीएल के क्रेन ऑपरेटर की मौत, तुलसी नगर विद्युत कार्यालय के पास वाहन ने ठोका

कोरबा के तुलसी नगर विद्युत कार्यालय के पास सुबह हुए हादसे में एसईसीएल के क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। मॉर्निंग वॉक पर कर्मचारी निकला हुआ था जिसे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। पवन दास ने बताया कि आनन-फानन में पिता को पहले एसईसीएल और उसके बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है।