कोरबा में प्राचीन रानी गुफा व हनुमान मंदिर में ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा मिट्टी डम्प, कलेक्टर से शिकायत
ओमकार यादव
कोरबा – जिले में मां सर्वमंगला मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर ऐतिहासिक प्राचीन हनुमान मंदिर व रानी गुफा है। यहां वर्तमान में रेल्वे ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में रानी गुफा व हनुमान मंदिर गुफा को निर्माणधीन कंपनी द्वारा मिट्टी पाट कर ध्वस्त किया जा रहा है। जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीणों की प्राचीन व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है। श्रम सेवा भुविस्थापित कामगार संगठन ने इस मामले पर कोरबा कलेक्टर से शिकायत की है उनका कहना है कि इन निर्माण की वजह से हमारे प्राचीन धरोहर नष्ट होने की कगार पर है, जिसका जीर्णोद्धार कराया जाए, साथ ही सड़क पर भारी मात्रा में धूल डस्ट उड़ रहा है जिससे मंदिर परिसर दूषित हो रहा है,ऐसे में मंदिर के आसपास गुजरने वाली सड़क पर पानी के छिड़काव की बात भी कही गई है।