Chhattisgarh

कोरबा नगर निगम सभापति बने नूतन सिंह ठाकुर

सतपाल

कोरबा नगर निगम में सभापति चुनाव हुआ संपन्न। नूतन सिंह ठाकुर ने ३३ वोटो से दर्ज की जीत। भाजपा से ही हिता नंद अग्रवाल और निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने भी सभापति बनने कमर कस रखी थी। लेकिन नूतन सिंह ठाकुर ने बाजी मारते हुए सभापति की सीट पर कब्जा जमा लिया है। 67 वोटो में हितानंद को 18 और अब्दुल रहमान को 16 वोट मिले। सभापति के लिए इस चुनावी उठापटक में भाजपा में बड़ी गुटबाजी देखने को मिली।

Related Articles