AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar

कोरबा नगर निगम वार्ड 62 से सुनील ने की दावेदारी

कोरबा नगर निगम वार्ड 62 से सुनील ने की दावेदारी..

नगर पालिका निगम चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वार्ड नंबर 62 सर्वमंगला नगर में पिछड़ा वर्ग मुक्त घोषित किया गया है। इस फैसले के बाद भाजपा से सुनील कुमार पटेल को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। सुनील कुमार पटेल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के साथ साथ RSS से भी जुड़े हुए हैं । बात करें सुनील के शैक्षणिक योग्यता की तो उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से बारहवीं तक की पढ़ाई की है आगे की पढ़ाई पुणे महाराष्ट से एम कॉम और डिप्लोमा किया है। वार्ड में कई अन्य कार्यकर्ता भी भाजपा की टिकट के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन सुनील कुमार पटेल को पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर वे युवाओं की पहली पसंद है जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो जाएगी। सुनील कुमार पटेल,पटेल समाज से जुड़े हुए हैं, जिससे उनकी समाज में अच्छी पकड़ है। इसलिए, उनकी जीत भी सुनिश्चित मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *