कोरबा – डीजल टैंकर और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत, स्टेयरिंग में फंसकर चालक की मौत
सतपाल सिंह
कोरबा – जिले के कटघोरा अंबिकापुर हाइवे में शनिवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की मौत हो गई,वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर सभी घायलों को हाइवे एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के बाँगों थाना के मोरगा चौकी अंतर्गत तारा घाट में पिकअप वाहन एवं डीजल टैंकर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें सवार चार व्यक्तियों को गंभीर चोट आई। वहीं पिकअप वाहन चालक विमलेश चौधरी पिता दिनेश चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी बक्सर जिला बिहार थाना धनसुई पिकअप वाहन के स्टेयरिंग में फंसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। डायल 112 के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकला गया। घायलों को डायल 112 व मौके पर मौजूद संजीवनी 108 एवं हाईवे एंबुलेंस 1033 की मदद से उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के लाया गया।