कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगा बड़ा जाम, राहगीर हो रहे परेशान.

कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर आज शुक्रवार की दोपहर से बड़ा जाम देखने को मिला। थाना चौक कुसमुंडा से लेकर बाई ओर इमली छापर प्रेमनगर और दाई ओर इमली छापर से वैशाली नगर पुराने पेट्रोल पंप तक भारी वाहनों की लंबी कतार हुई है, जिस वजह से चार पहिया और दो पहिया वाहनों को जाम से दो चार होना पड़ा। कुसमुंडा खदान के कोयला विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि “आज सुबह हुई तेज बारिश और बिजली की जोरदार गड़गड़ाहट की वजह से सर्वर खराब हो चुका है जिस वजह से खदान में गाड़ियों की एंट्री नहीं हो पा रही है जाहिर है इस वजह से गाड़ियों की कतार लगी हुई है।” समाचार लिखे जाने तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है लोग जैसे तैसे कर इस जाम से दो-चार हो रहे हैं। आपको बता दें इस मार्ग पर फोरलेन का काम भी चल रहा है कई स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से लोग एक ही मार्ग से आवागमन कर रहे हैं जिस वजह से भी आज जाम की स्थिति पैदा हुई है।
यह दृश्य अभी तुरंत इमली छापर लक्ष्मण नाले पर बने पुल का है यहां पर पुल सकरा होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है आज भी बड़ी भयानक जाम लगी हुई है।