AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar

कोरबा कंप्यूटर कॉलेज महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक भ्रमण तथा वन भोज (पिकनिक) का किया गया आयोजन

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बध्दता प्राप्त कोरबा कंप्यूटर कॉलेज महाविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक भ्रमण तथा वन भोज (पिकनिक) का आयोजन प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण, सुरम्य ,सुंदर स्थल जो कि घने जंगल के बीच में स्थित एवं वॉटरफॉल के लिए प्रसिद्ध कोरबा से लगभग 200 किलोमीटर दूर अमरकंटक में स्थित नर्मदा उद्गम ,जैन मंदिर, गुरुद्वारा साहिब ,कपिलधारा दूध धारा ,कल्याण सेवा आश्रम जैसे दर्शनीय स्थलों के भ्रमण से हुआ, दोपहर 2:30 बजे महाविद्यालय के निर्देशक श्री राजेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए दो बसों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया।

अमरकंटक पहुंचकर पत्तियों की सरसराहट, चिड़ियों की चहचहाहट, झरने की कल कल ध्वनि एवं ठंडी ठंडी हवाओं से सभी रोमांचित एवं अत्यंत प्रसन्न हुए तत्पश्चात सनराइज प्वाइंट पर जाकर विद्यार्थियों ने सूर्योदय नमन करते हुए सुबह की शुरुआत की जिससे बच्चों का मन उत्साहित एवं आनंदित हो उठे, इसके पश्चात विद्यार्थियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया छात्र-छात्राओं ने नर्मदा उद्गम स्थल पर जाकर पूजा अर्चना की,इस दौरान विभिन्न प्रकार की छत्तीसगढ़ी ग्रामीण खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा बीसीए, बीकॉम ,डीसीए, पीजीडीसीए कंप्यूटर विज्ञान के करीब 100 विद्यार्थी सम्मिलित रहे, अंताकक्षरी में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं पर स्थित प्राकृतिक कपिलधारा झरने में विद्यार्थियों ने नहा कर मौज मस्ती की और सभी उत्साहित एवं आनंदित हुए तत्पश्चात सभी छात्रों ने वन भोज किया,इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल ने सभी स्टॉफ और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और बताया कि भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे प्रकृति के संरक्षण के साथ हम समाज का और अपना विकास कर सके, महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण लता साव , बालीदास महंत, शहजादी सिद्दीकी, रीना लहरें, सुरभि कुंडू, मेधा सोनी, सुखसागर यादव, इरविन कुमार, सुरभी राठौर, रूपाली जटवार एवं छात्रों का इस शैक्षणिक भ्रमण में विशेष योगदान रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *