
कोरबा : एमपी नगर जोन कार्यालय में देर रात पहुंचे लोग, बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर जमकर किया हंगामा
कोरबा : अपनी व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े विज्ञापन देने वाले विद्युत वितरण कंपनी की कलाई उस वक्त खुल गई जब एमपी नगर जोन कार्यालय में रात 11 बहे लोग पहुंचे और अचानक हंगामा शुरू हो गया। मई के महीने में गर्मी अपने शबाब पर है । ऐसे में अगर 10 मिनट भी बिना बिजली के रहना पड़े तो निश्चित ही हाल बेहाल हो जाएगा । यही हुआ एमपी नगर में। दरअसल सुबह से लेकर रात तक एमपी नगर में बिजली की व्यवस्था बहाल नहीं की गई ।तब लोग ही जोन कार्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
बच्चों, महिलाओं सहित बड़ी संख्या में पहुंचे पुरुषों ने जोन कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इस दौरान कर्मचारियों के साथ उनकी बहस भी हुई। लोगों का कहना है कि जब ऊर्जाधानी कोरबा में बिजली वितरण की यह व्यवस्था है तो ग्रामीण क्षेत्रों का हाल क्या है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।जाहिर है गर्मी के मौसम में तपिश के कारण ऐसे ही लोग बेहाल है ।ऐसे में अगर बिजली वितरण कंपनी लापरवाही बरते तो लोगों का गुस्सा जायज है। वितरण विभाग को चाहिए कि खासकर गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी न झेलनी पड़ी, इसका भरसक प्रयास करें।