
कोरबा : अनियंत्रित होकर पलटी कोयले से भरे ट्रक,मौके पर लोगों की जुटी भीड़
कोरबा : जिले में एक भीषण हादसा होते होते बचा। यहां भैसमा मुख्य मार्ग में कोयले से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया, व आगे की कार्यवाही में जुड़ गई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह भस्मा मुख्य मार्ग स्थित बाजार के समीप कोयला से भरी वाहन क्रमांक CG 04 NS 5830 अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, वाहन में भरे कोयला सड़क पर पूरी तरह से बिखर गया। इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गई। गनीमत की बात यह रही कि वाहन में सवार ड्राइवर को जान माल की हानि नहीं हुई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लगी जाम को हटवाया।