ChhattisgarhKorbaSECL
कोयला मजदूर सभा (एच एम एस) के कुसमुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष बने सुरजीत सिंह (हैप्पी)
सतपाल सिंह


कोयला मजदूर सभा (एच एम एस) के कुसमुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष बने सुरजीत सिंह (हैप्पी)..

कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में पदस्थ सुरजीत सिंह (हैप्पी) को कोयला मजदूर सभा (एच एम एस) का अध्यक्ष बनाया गया है,उन्हें यह जिम्मेदारी कोयला मजदूर सभा के महामंत्री नाथू लाल पांडेय ने सौंपी है। सुरजीत सिंह संगठन में काफी सक्रियता से कार्य करते हुए मजदूर हित में लगातार कार्य कर रहे है जिस वजह से उन्हें यह अहम जिम्मेदारी की कमान सौंपी गई है। उनके साथ साथ नई कार्यकारणी का भी गठन किया गया हैं। देखें कॉपी…
