कोंडागाँव – ग्राम पंचयात चिलपुटी में नलकूप खनन को अन्यत्र स्थान आपने ही खेत पर करने का सरपंच पर लगा आरोप

कोंडागाँव – ग्राम पंचयात चिलपुटी में नलकूप खनन को अन्यत्र स्थान आपने ही खेत पर करने का सरपंच पर लगा आरोप
ग्राम चीलपुटी के निवासीयों ने मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस में आकर ज्ञापन दिया कि सरपंच द्वारा पंचायत का पैसे से नलकूप खनन कर अपने ही खेत में उपयोग किया जा रहा है जो वार्ड क्रमांक 17 के चैपरा पारा के लिए आया हुआ था। वार्ड वासीयो ने यह भी आरोप लगाया की बाजार के पास एक पुराना नलकूप भी सरपंच के द्वारा उपयोग किया जा रहा है ।जो बाजार में पीने का पानी के लिए उपयोग होना था । चिलपुटी के ग्रामीणों ने कलेक्टर साहब से निवेदन है किया है कि हमें दूसरा नलकूप खनन कर पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए।