कुसमुंडा ने एक दिन में सबसे अधिक कोल डिस्पेच कर रचा इतिहास…

कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा खदान ने 1 दिन में सर्वाधिक कोयला उठाव का रिकॉर्ड बनाया है। खदान से 24 घण्टे के भीतर 23 रैक कोयला विभिन्न पावर प्लांट को आपूर्ति की गई है। इस वित्तीय वर्ष का 1 दिन में सर्वाधिक 1,43,868 टन कोयला डिस्पैच का रिकॉर्ड कंपनी ने बनाया है। एसईसीएल को मौजूदा वित्त वर्ष में 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन और उठाव का टारगेट दिया गया है। इस टारगेट का सर्वाधिक कोयला कोरबा में संचालित मेगा परियोजनाओं गेवरा, कुसमुंडा और दीपका से पूरा किया जाना है। गेवरा को जहां 60 मिलियन का टारगेट है तो दूसरी बड़ी खदान कुसमुंडा को 50 मिलियन लक्ष्य हासिल करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने एसईसीएल द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है। मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा लगातार मेगा परियोजनाओं का जायजा लेकर मानसून की तैयारियों का निरीक्षण किया या जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम कोयला उत्पादन और उठाव पर दिखाई देने लगा है। एसईसीएल कुसमुंडा एरिया के श्रमवीरो की बदौलत इस वित्तीय वर्ष सर्वाधिक कोयला उठाव का कीर्तिमान स्थापित हो चुका है। खदान से निकलने वाला अधिकांश कोयला रेल के माध्यम से विभिन्न संयंत्रों को भेजा जाता है।