Chhattisgarh
कुसमुंडा टीपर मार्ग में खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी कोयला लोड ट्रेलर,बाल बाल बचा चालक
सतपाल सिंह


कुसमुंडा टीपर मार्ग में खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी कोयला लोड ट्रेलर,बाल बाल बचा चालक

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा टिपर मार्ग पर मंगलवार साप्ताहिक बाजार के समीप बीते बुधवार की देर रात गेवरा खदान की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रेलर (CG 12 S 5801) सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रेलर से जा भिड़ी। इस हादसे में चालक की जान बाल बाल बची। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से चालक को सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को देख नहीं पाया जिससे यह हादसा हो गया।