ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूज

कुसमुंडा – कचरे की आग पहुंची कॉलोनी तक, फायर ब्रिगेड मौके पर पहले भी हो चुकी है बड़ी घटना

सतपाल सिंह

कुसमुंडा – कचरे की आग पहुंची कॉलोनी तक, फायर ब्रिगेड मौके पर

पहले भी हो चुकी है बड़ी घटना

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी डबल स्टोरी से लगे नर्सरी में आज मंगलवार को भीषण आग गई। आग देखते देखते कॉलोनी तक पहुंचने लगी। कॉलोनी वासियों ने एसईसीएल की विभागीय दमकल वाहन को सूचना दी गई। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आपको बता दें कि बीते वर्ष भी इसी जगह पर भीषण आगजनी हुई थी जिसमें एक वाहन ठेकेदार की कई वाहने जलकर खाक हो गई थी। घटना को लेकर बताया जा रहा है की कॉलोनी के ही कुछ लोग यहां कचरे अथवा सूखे पत्तों में आग लगा देते है,जिस वजह से आग बढ़ जाती है और बढ़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ऐसे आगजनी करने वालों पर निश्चित रूप से कार्यवाही होनी चाहिए। इसके अलावा गर्मी के दिनों में आगजनी से बचने घर अथवा वाहनों के आसपास पेड़ो के सूखे पत्तों अथवा कचरों की समय समय पर सफाई अत्यंत आवश्यक है।

Related Articles