कुसमुंडा आध्यात्मिक आश्रम में सदगुरू जी की मूर्ति का किया गया अनावरण, कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर हुए शामिल

कोरबा : श्री सदगुरू अध्यात्मिक आश्रम आदर्श नगर कुसमुंडा में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में सदगुरु जी की मूर्ति अनावरण एवम् सत्संग भवन के जीर्णोद्धार पश्चात उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया। देंखे कार्यक्रम की वीडियो…
इस अवसर पर सर्वप्रथम विधायक पुरूषोत्तम कंवर , वार्ड पार्षद शाहीद कुजुर के द्वारा सद्गुरू श्री अलग राम अध्यात्मिक जी की पूजा अर्चना एवम् भवन की उद्घाटन की गयी तत्पश्चात मंच पर विधायक वार्ड पार्षद शाहीद कुजुर , पार्षद अजय प्रसाद , संरक्षक श्री एल बी नायक , एल्डर मेन श्रीमती गीता गभेल का समिति द्वारा स्वागत किया गया। इस पावन अवसर पर पुरूषोत्तम कंवर सारगर्भित शब्दों में कहा कि हम सभी को सदगुरु की सानिध्य जरुरी है वही हमें लौकिक और पारलौकिक राह और ईश्वर का बोध कराते हैं।
कार्यक्रम में देव सिंह की मधुर भजनों के साथ अन्य भजन मनडलीयो का श्रोताओं ने आनंद उठाया। इस अवसर पर सत्संग भवन संचालन समिति के अध्यक्ष तिलक राम अध्यात्मिक सचिव रामशरण साहू, कोषाध्यक्ष योगेश साहू , नरेन्द्र आध्यात्मिक , लछन अध्यात्मिक ,श्रवन साहू ,हर प्रसाद देवांगन,सतरूघन दास, रामेश्वर श्रोते ,देवेश साहू, रामकुमार यादव , कुलदीप साहू,विजय जायसवाल ,भगवान दास , श्रीमती अनिता महन्त ,पूरनीमा साहू, भुनेश्वरी वर्मा फिरत साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के पूर्व सचिव रामशरण साहू ने सभी अतिथियों एवम् श्रोताओं को आभार जताया।