ChhattisgarhExclusiveMUNGELI

किसानों को सिंचाई सुविधा देने खुड़िया बांध से छोड़ा गया पानी

मुंगेली , कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिले के सबसे बड़े बांध राजीव गांधी जलाशय से यानी खुड़िया बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा ने बताया कि डी1, डी2,एवं डी3 नहरों के माध्यम से बांध से पानी छोड़े जाने से जिले के 327 गांव के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है की राजीव गांधी जलाशय का निर्माण तीन प्राकृतिक पहाड़ियों को जोड़कर किया गया है। इन तीनों पहाड़ियों के मध्य से होकर मनियरी नदी बहती है। अंग्रेजी शासन काल में कृषि की संभावनाओं को देखते हुये इन तीन पहाड़ियो को जोड़कर बांध बनाने की प्रक्रिया 1927 मे शुरू हुयी, जो तीन साल बाद 1930 मे पूरी हुयी बाद मे इसका नाम राजीव गांधी जलाशय कर दिया गया। खुड़िया ग्राम मे यह बांध निर्मित होने के कारण यह बांध खुड़िया जलाशय के नाम से भी जाना जाता है। मुंगेली लोरमी एवं ब्लॉक के किसान कृषि के लिए मुख्यतः राजीव गांधी जलाशय पर ही आश्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *