
कितनी संपत्ति के मालिक हैं बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानकर होगी हैरानी
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा इस वक्त देश के कोने-कोने में हैं. उनकी प्रसिद्धि चारों ओर फैल रही है. महज 26 साल की उम्र में करोड़ों लोगों को भक्त और प्रभु के प्रेम और भक्ति में पागल बना चुके बागेश्वर बाबा के सामने बड़े-बड़े वीआईपी और नेता-मंत्री सिर झुकाए खड़े रहते हैं. यही कारण है कि उनके जीवन से जुड़े तथ्यों को लोग दिलचस्पी के साथ खंगालते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने जीवन की कई बड़ी और दिलचस्प बातों का खुलासा किया.
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से उनकी संपत्ति को लेकर कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं कि उनकी कमाई कितनी है? इसका जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख ने कहा, ‘हमारी कोई फिक्स कमाई नहीं है, क्योंकि हमारी कोई कंपनी या बिजनेस नहीं है. हमारे पास करोड़ों सनातनियों का प्यार, लाखों करोड़ों लोगों की दुआएं और अनगिनत संतों का आशीर्वाद है, बस इतनी हमारी कमाई है.’
जब बागेश्वर बाबा से पूछा गया कि कोई हिसाब किताब तो रखता होगा ना कि कितना पैसा आया. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा. जितने सनातनी उतनी कमाई,हिसाब आप लगा लो.
‘दक्षिणा लेते हैं, जिसे लेना बुरा नहीं है’
बागेश्वर बाबा ने कहा, ‘हम भक्तों से दक्षिणा लेते हैं, और लेना बुरा नहीं है. उपयोगिता अच्छी या बुरी होती है कि हम उसका सदुपयोग करते हैं या दुरुपयोग. अगर कोई कुछ देता है तो हम गुरु होने के नाते उसे स्वीकार करते हैं. हम उस परंपरा से हैं जहां गुरु को अंगूठा तक दान में दे दिया जाता है. ऐसे में अगर कोई अपने को मेरा शिष्य मानता है, हम उसके गुरु हैं, तो गुरु-शिष्य परंपरा के नाते वह हमें कुछ भी दे दें.’
बाबा की संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा की हर महीने की कमाई करीब 3.5 लाख रुपये है, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है. बाबा के पास उनका अपना एक पुराना घर है. बाबा के पास एक गदा, और एक प्याला है जो वो अपने साथ हमेशा रखते है.