जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने पत्रवार्ता में कहा कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक समूह के ठिकानों पर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 06 दिसंबर, बुधवार से जारी आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हो चुका है। अभी बरामद रुपयों की गिनती चल ही रही है। ऐसे में यह जब्त राशि और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के एक सांसद के पास 200 करोड़ रुपये की नगदी पकड़ी गयी तो शेष कांग्रेस के सांसदों के पास कितनी नगदी होगी ??? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है। कांग्रेस में राहुल गाँधी के पास ऐसे कितने आर्टिस्ट हैं ? जनता से लूटे गये पैसे का हिसाब-किताब हर रोज़ लिया जायेगा, यह नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्सन का एटीएम बना दिया है।भाजपा जिला अध्यक्ष मण्डावी ने कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मण्डावी ने कहा कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी है। श्री मण्डावी ने कहा कि INDI एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं और जब ED, CBI, और।T जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं। श्री मण्डावी ने कहा कि भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिससे कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया गाँधी और राह गांधी चुप्पी इन मामलों साधे बैठे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता भारत की अर्थव्यवस्था, गरीबों की कमाई और नागरिकों अधिकारों को दीमक की तरह खा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी, आप, टीएमसी सहित INDI एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं। क्या कारण रहा कि चतरा से 2 बार लोकसभा का चुनाव हार चुके धीरज साहू को कांग्रेस ने तीसरी बार राज्य सभा सांसद बनाया।
उन्होंने सवाल उठाते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता ईडी, सीबीआई और आईटी का विरोध कहीं इसलिए तो नहीं कर रहे थे कि कहीं उनके भी अवैध उगाही का पैसा उजागर न हो जाए। क्या जब्त किए गए अरबों रुपए में कहीं प्रदेश के कांग्रेसी नेताओ के पैसे तो नहीं है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने, जो तीन परदेसिया सांसद छत्तीसगढ़ के बाहर के बनाए हैं क्या उसमें भी इसी प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ है???
*INDI एलायंस का सामान*
बेंगलुरु में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर से मिले 42 करोड़ कैश यूपी विधानसभा चुनाव के समय की रेड में पीयूष जैन के यहाँ से मिले 200 करोड़ रुपये कैश। जुलाई 2022 में ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी के ठिकानों से मिले 50 करोड़ कैश और करोड़ों के गोल्ड 142 करोड़ रुपए चेन्नई में आयकर विभाग की छापामारी के दौरान जब्त किए गए थे। जून 2022 में सत्येंद्र जैन के ठिकानों से ईडी को मिला 2.82 करोड़ कैश के साथ सोने के 133 सिक्के झारखंड में मई 2022 में ED की छापेमारी में अधिकारियों के घर से 20 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुए। कानपुर में आयकर छापे में बंद हो चुके 500-1000 के 95 करोड़ बरामद हुए। झारखंड में इंडी सरकार में मनरेगा में ₹550 करोड़, कोयला आवंटन घोटाला, अवैध खनन में ₹1,500 करोड़, ग्रामीण विकास निधि में ₹1,500 करोड़, भूमि घोटाला में ₹3,000 करोड़, शराब में। ₹1500 करोड़ के घोटाला सहित कई घोटालों के मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी ने प्रमुखता से उठाया।पत्रकार वार्ता में विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय,प्रदीप देवांगन, अनिल शर्मा, आर्येन्द्र आर्य, राजेन्द्र बाजपेयी,आलोक अवस्थी,मनोज पटेल, संजय मिश्रा,सतीश बाजपेयी मौजूद रहे।
आपसी प्रेम व सौहार्द का त्यौहार है होली- श्रीमती रामीन सोनवाने
3 hours ago
सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने खेली फूलों की होली, भजन गाकर लोगों को किया मंत्र मुग्ध
3 hours ago
CG BREAKING: एनएच 353 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 6 की मौत, 1 की हालत गंभीर
4 hours ago
ज़िला सी ई ओ वासु जैन ने सकर्रा स्कूल प्रबंधन कि सराहना
5 hours ago
Liquor Scam : पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के खिलाफ ED ने स्पेशल कोर्ट में 3841 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल, ढेबर, टूटेजा, ढिल्लन, भाटिया, सिंघानिया सहित 21 बनाए गए आरोपी
5 hours ago
CG Crime News : सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वारकर की पत्नी की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
5 hours ago
CG BREAKING : तेज रफ्तार कार का पटा टायर, नहर में जा गिरी, तीन लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर
5 hours ago
Holi 2025: सीएम विष्णुदेव ने कहा- एक-दूसरे के जीवन में भरें खुशियों के रंग, प्रदेशवासियों की दी होली की बधाई
5 hours ago
जगदलपुर जनपद पंचायत चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को हराने वाले भाजपा के बड़े नेताओं पर कब होगी कार्यवाही–शादाब अहमद
6 hours ago
CRIME NEWS : लाइब्रेरी में मर्डर, होली खेलने को लेकर मारपीट करने लगे युवक