कोरबा – जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय, सरल व्यक्तित्व के धनी, तेज तर्रार सबको साथ लेकर चलने वाले कांग्रेस नेता एवम युवाओ के प्रिय चार बार के लगातार कोरबा जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर काबिज रहने वाले जनप्रिय नेता अजय जायसवाल का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में धूम धाम से मनाया गया।
जिसमें सर्वप्रथम ऊर्जा नगरी कोरबा में विराजीत माता सर्वमंगला के मंदिर में जाकर दर्शन कर पूजा पाठ करके जन्मदिन कि शुरूवात किए तत्पश्यात मंदिर प्रांगण में स्थित वृद्धाश्रम में संघर्ष भू विस्थापित कामगार संगठन , जिला कोरबा द्वारा वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के बिच केक काटने के साथ सभी वृद्धों को फल वितरण करते हुए जन्मदिन मनाया गया तत्पश्चात गृहग्राम भिलाईबाजार में ग्रामवासियों द्वारा जन्मदिन का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें ग्राम के वरिष्ठ जनों छोटे छोटे बच्चो माताओं सहित युवाओं के बिच केक काट कर जन्मदिन मनाया गया। तत्पश्चात हरदीबाजार में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पश्चात बस स्टैंड के समीप सप्तदेव मंदिर पहुंच पुजा कर आर्शीवाद प्राप्त करने सहित क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना किए तत्पश्चात युवा साथियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के बीच केक काटने सहित रक्तदाताओं के बीच पहुंच कर धन्यवाद एवम शुभकामना दिए एवम् सभी 86 रक्त दाताओं को हेलमेट और प्रमाण पत्र वितरित किए उसके उपरांत गेवरा बस्ती स्थित कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रो से आए हुए कार्यकर्ताओं के बीच केक काट संगीत संध्या के साथ जन्मदिन मनाया गया जिसमें विक्की जायसवाल, उमेश राठौर, लंकेश राठौर, आवेश खान, लाला राठौर, इंद्र राठौर, विनय जायसवाल,युवा कांग्रेस नेता तारेश राठौर (बाबा), युवा कांग्रेस हरदीबाजार ब्लॉक अध्यक्ष हरशेन महंत, चंद्रिका प्रजापति, एनएसयूआई ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर,आईटी सेल उपाध्यक्ष ग्रामीण कमलेश प्रजापति, युवा कांग्रेस नेता विनय राठौर, एनएसयूआई कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक राठौर, कमलेश शीनू साहू, हिमांशु डिक्सेना, विक्रम राठौर, महेन्द्र राठौर, फिरत, शरद जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, नंदू राजपूत, सहसराम कर्ष, त्रिलोक कंवर,संजय यादव, जयंत दास, दीपक कंवर, दिलीप राठौर, मनहरण पाटले, पुष्पेंद्र, हरी साहू, प्रदीप जायसवाल, संतोष प्रजापति, राममनुज सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।