जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा है कि कांग्रेस गारंटी कार्ड ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है और घबराहट में वे उलूल-जलूल बयान दे रहे हैं। मीडिया को जारी बयान में पूर्व विधायक ने कहा है कि कांग्रेस गारंटी कार्ड में जिन पांच न्याय और 25 गारंटियों का जिक्र किया गया है, उससे भाजपा अपनी हार सुनिश्चित मान रही है। भाजपा के कुछ मैदानी नेता इतना अधिक भयभीत हैं कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस गारंटी कार्ड भरने से रोकने की चेष्टा कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों के दबाव में वे कार्ड भरने से उन्हें नहीं रोक पा रहे हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने पांच न्याय व 25 गारंटियां जनता के समक्ष रखी हैं। इसमें किसानों की कर्ज माफी, उनकी समस्त उपजों एवं वनोपजों की न्यूनतम खरीदी मूल्य निश्चित करने के साथ नारी न्याय के अंतर्गत हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपये हर साल देने की गारंटी दी गई है। इस लाख रुपए की प्राप्ति तब तक होती रहेगी जब तक की वह परिवार गरीबी रेखा के बाहर नहीं आ जाता। श्री जैन ने कहा है कि इसी प्रकार ग्रेजुएट व डिप्लोमा पास युवक को एक लाख रुपये देने के साथ उसकी पहली नौकरी पक्की होने की गारंटी दी गई है।
*कांग्रेस ने जो कहा था सो किया*
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आने के बाद महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर माह एकमुश्त रकम देने समेत सभी घोषणाओं को लागू किया गया है। भाजपा जानती है कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है इसलिए उसके नेताओं में अभी से भय व्याप्त हो गया है और वे उलूल- जलूल बयान देकर जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वे सफल नहीं हो पाएंगे। कांग्रेस के न्याय पत्र में वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष के हस्ताक्षर इस बात का द्योतक है कि इन गारंटियों को पूरा करने कांग्रेस दृढ संकल्पित है।
*अब तक भाजपा का घोषणा पत्र नहीं आया*
श्री जैन ने कहा है कि एक ओर जहां कांग्रेस का न्याय पत्र अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया है, वहीं अब तक भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। भाजपा को जनता को वोट मांगने से पहले यह बताना चाहिए कि उसके 2014 तथा 2019 में जनता से किए गए वादों पर कितना अमल हुआ है? क्या लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये डाले गए हैं? क्या साल में दो करोड़ नौकरी देने का युवाओं से किया गया वादा निभाया गया है? क्या किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भाजपा ने निभाया है ?