Chhattisgarh
कलेक्ट्रेट अब नए कलेवर में , कलेक्टर विजय दयाराम के. ने किया लोकार्पण..
जगदलपुर, 30 अप्रैल 2024 inn24 ( रविंद्र दास)कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कलेक्टोरेट परिसर के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने आस्था सभाकक्ष, स्वान कक्ष और परिसर में नवनिर्मित आनंद वन के फाउंटेन का लोकार्पण किया। इस अवसर कलेक्टर ने सभी को बधाई दी और मिठाई खिलवाई। कलेक्टर ने एक फाउंटेन का लोकार्पण जिला कार्यालय के कर्मचारी से बटन दबाकर करवाया। लोकार्पण के अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे!
आपको बता दें कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की लागत उस दौर मे ₹900000 रही थी , इसे नौ लक्खा बिल्डिंग भी कहा जाता है ,आज लगभग सैकड़ो वर्षों के बाद भी बिल्डिंग उसी शान में विद्यमान है, जिस अंदाज में उसका निर्माण हुआ था,
विडंबना देखिए आज भवनों का गुणवत्ताहीन निर्माण अपनी स्थिति स्वंय बयां कर रहे हैं…