कलेक्टर श्री सोनी ने बस्तर फाइटर बुनियादी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित कर दी शुभकामनाएं*

*कलेक्टर श्री सोनी ने बस्तर फाइटर बुनियादी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित कर दी शुभकामनाएं*
*कोण्डागांव, श्री दीपक सोनी ने जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के सक्रिय सहभागिता से निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर बस्तर फाइटर भर्ती में चयनित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बस्तर फाइटर बुनियादी प्रशिक्षण में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित कर उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री सोनी ने इस मौके पर भारतीय सेना में सेवारत सैनिक श्री घीना नेताम द्वारा अवकाश के दौरान स्थानीय युवाओं को निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण देने के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनकी सेवा भाव को सराहनीय निरूपित किया। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के द्वारा बस्तर फाइटर की भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसमें से 75 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का बस्तर फाइटर में चयन हुआ था। जिसके अन्तर्गत पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, रायपुर मंे महिला आरक्षक 3032 वितावरी पांडे ग्राम लिहागाँव तहसील बड़ेराजपुर को पुलिस विज्ञान में प्रथम स्थान और सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी के तहत द्वितीय स्थान तथा महिला आरक्षक 3078 भवानी वैद्य ग्राम कमेला तहसील कोण्डागांव को परेड टूआईसी के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में सेनानी 15 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बीजापुर में पुरुष आरक्षक 3061 हेमंत कुमार सेठिया को सत्र में सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उक्त विशेष उपलब्धि सहित बस्तर फाइटर में सफलता प्राप्ति हेतु निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इन तीनांे आरक्षकों ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया। इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव के संरक्षक श्री सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष श्री सूरज कुमार यादव, सचिव श्री उमेश साहू और संगठन सचिव श्री चेतन वर्मा उपस्थित रहे।