कमलेश पाठक ने कहा , भाजपा का दावा होगा फेल , छत्तीसगढ़ में बनेगी भरोसे की सरकार.प्रचंड जीत का किया दावा
कमलेश पाठक ने कहा , भाजपा का दावा होगा फेल , छत्तीसगढ़ में बनेगी भरोसे की सरकार.प्रचंड जीत का किया दावा
कमलेश पाठक ने कहा , भाजपा का दावा होगा फेल , छत्तीसगढ़ में बनेगी भरोसे की सरकार.प्रचंड जीत का किया दावा
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)राजेंद्र नगर वार्ड के युवा कर्मठ जुझारू पार्षद कमलेश पाठक ने कहा कि भाजपा भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों और 5 साल के विकास कार्यों से इतनी डरी हुई है , ऊल-जुलूल बयान बाजी कर भूपेश सरकार बदनाम करने का तामाम कोशिश कर रही है..
कमलेश पाठक ने कहा , भाजपा का दावा होगा फेल , छत्तीसगढ़ में बनेगी भरोसे की सरकार.प्रचंड जीत का किया दावा
लेकिन 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने पर भाजपा को यह पता चल जाएगा..पार्षद पाठक ने कहा कि बस्तर में कांग्रेस 12 की 12 सीटों पर फिर से कब्जा जमाएगी,
कमलेश पाठक ने कहा , भाजपा का दावा होगा फेल , छत्तीसगढ़ में बनेगी भरोसे की सरकार.प्रचंड जीत का किया दावा
Also Read:- देश की नंबर वन बाइक Hero Splendor ने मचाया तहलका, नए स्पोर्टी लुक और माइलेज ने उड़ाया गर्दा
जनता का विश्वास भूपेश के साथ है ..हमारी सरकार ने जन आकांक्षाओं और भरोसे के साथ काम किया है ..
जनता जनार्दन का विश्वास भूपेश के साथ है भाजपा केवल अनर्गल बयान बाजी कर सस्ती लोकप्रिय हासिल करना चाहती है..अब तो तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में भी छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना राज्यों में भी कांग्रेस को बढ़त दिया है..