कचंदा स्कूल में 10वी एवं 12वी के टापर्स को हवाई यात्रा की तोहफा
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती:: जब हौंसला बुलंद हो तो कोई भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।इस कथन को चरितार्थ कर दिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचंदा के छात्र छात्राओं ने।
विकास खंड जैजैपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचंदा जो क्षेत्र में अनुशासन के नाम से जाने जाते हैं,तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। इस वर्ष हमारे स्कूल के व्याख्याता श्री मनीष सिदार द्वारा घोषणा किया गया था कि जो विद्यार्थी 10वी में 95% से अधिक एवं 12वी 90% से अधिक अंक लायेंगे उसे हवाई यात्रा कराया जाएगा। तथा व्याख्याता श्री हिरावन दास महंत द्वारा 5000-5000 पुरुस्कार का घोषणा किया गया है। ग्राम पंचायत कचंदा के सरपंच श्री पीतर चौहान द्वारा भी पुरुस्कार की घोषणा किए हैं।जिसमें 10वी से रीतू सांडे ने 95.33% तथा 12वी से किरण देवांगन ने 92.4% अंक हासिल कर हम सब को गौरवान्वित कर स्कूल का नाम रोशन किए है। साथ ही कक्षा 10वी से दिनेश साहू 93.6% कशिश चंद्रा 93.5%, आयुष सिदार 92.1% , एकता कुर्रे 92.1, हुसैन मधुकर 91.5% अंक हासिल किए हैं। तथा कक्षा 12वी वाणिज्य संकाय से किरण देवांगन 92.4%, प्रिया सिदार 89.6%, प्रतिभा 86.6%, मनीष कुर्रे 84.6%, सक्षम द्विवेदी 82%,संजना राज 81
.8%विज्ञान संकाय से इंदू चंद्रा 88. 6%, चित्रा चंद्रा 87.8% हरीश मधुकर 83% तथा कला संकाय से ललिता साहू 86.4%, शारदा 85.4% , भूमिका राज 82.2% सतरुपा 82.2%, गौतम सिंह 80.6%, कुसुमलता 80.4% अंक हासिल किए हैं। सभी होनहार विद्यार्थियों को *प्राचार्य श्री पी आर कर्ष* द्वारा बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं,तथा संस्था के कर्मचारियों को बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।





