“कका कप” राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल 11मई को होना तय..

रविंद्र दास

 

जगदलपुर inn24… राजेन्द्र नगर वार्ड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 19 अप्रैल 2023 से स्थानीय गाँधी मैदान में “कका कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राजेंद्र नगर वार्ड क्रिकेट टीम के अध्यक्ष एवं पार्षद कमलेश पाठक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि “कका कप” रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्राजिय स्तर का प्रतियोगिता है। जिसमें बस्तर जिले के तटीय राज्य की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग लिए जिससे “कका कप” प्रतियोगिता में काफी दिलचस्प मुकाबले होरहे है। इस प्रतियोगिता मैं लगभग 44 टीमों ने भाग लिया जिसका प्रथम चरण के मुकाबले आज समाप्त हुए कल से सेकंड राउंड के मुकाबले होंगे जिसमे लगभग 22 टीमें मैच खेलेगी एवं आगामी 11 मई 2023 को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच की तिथि तय की गई है

 

जिसमें नगर के स्थानीय गांधी मैदान में “कका कप” प्रतियोगिता का समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के आबकारी, उद्योग मंत्री एवं बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा बस्तर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पार्षद विक्रम सिंह डांगी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरण की जाएगी, इस प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में नगद राशि दिये जायेंगें, रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगता “कका कप” में विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपय, उपविजेता टीम को 75 हजार एवं तीसरा स्थान पाने वाले टीम को 21 हजार पुरस्कार राशि रखा गया है। इसके अलावा मेन ऑफ़ दी मैच, मेन ऑफ़ दी सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फिल्डर और विशेष तौर से बेस्ट दर्शक के लिये भी नगद पुरस्कार का प्रावधान रखा गया है।

बाइट_कमलेश पाठक, अध्यक्ष राजेंद्र नगर वार्ड क्रिकेट क्लब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button