Chhattisgarh

एसईसीएल प्रबंधन को बेशरम का फूल देने का प्रयास, नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में, क्या है पूरा मामला, जाने

राजू सैनी

KB Automobile kusmunda

एसईसीएल प्रबंधन को बेशरम का फूल देने का प्रयास, नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में, क्या है पूरा मामला, जाने

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा जिले के बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित एसईसील के अस्पताल में असुविधा को लेकर युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास के नेतृत्व में आज बेशर्म का फूल देने का प्रयास किया गया सवेदनशीलता को जगाने का प्रयास किया बांकी मोगरा एसईसील प्रबंधन को अस्पताल से संबंधित मूलभूत सुविधा में कमी जनता लगातार असमान्य इलाज कराने , घटना में रिफर करने के बाबजूद एम्बुलेंस ना देना, मृत्यु होने पर वाहन उपलब्ध ना कराना आदि विक्रांल समस्या बनी रहती है। बाँकी मोंगरा अस्पताल प्रबंधन एवं SECL प्रबंधन ने समझाइस एवं आश्वासन दिया गया है की कमियों को दूर करते हुए कार्य किया जाएगा और आपकी बात प्रबंधन से की जाएगी।